मधेपुरा: जिले में अपराध थमने नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके सेमारपीट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहता है. ताजा मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खोड़ा पंचायत के मझरपट्टी गांव का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल की पहचान मंटू कुमार के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-गया के एपी कॉलोनी में ठेकेदार को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, पटना रेफर
सिर में मारी गई गोली
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार की दोपहर अपराधियों ने घर से मंटू को बुलाकर नहर से कुछ दूर खेत में ले गए. जहां जाकर मछली जलकर के पास उसके सर में गोली मारकर मार कर फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदाकिशुनगंज में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन यहां भी स्थिति बिगड़ती देख पटना रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
एक जिंदा कारतूस बरामद
वहीं, घटना को लेकर थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि घायल की निशानदेही पर एक शख्स को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, परिजन ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. बहरहाल मामले में जांच जारी है.