बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली - मधेपुरा में किराना व्यवसायी पर जानलेवा हमला

किराना व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनपर तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घायल व्यवसायी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किराना व्यवसायी को मारी गोली

By

Published : Oct 22, 2019, 1:48 PM IST

मधेपुरा:जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. ताजा मामला मुरलीगंज बाजार का है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी. गंभीर स्थिति में घायल व्यवसायी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार बीती रात मुरलीगंज बाजार के जयरामपुर वार्ड संख्या 5 के निवासी अग्रज आनंद उर्फ मुन्ना भगत अपनी दुकान बंदकर घर जा रहे थे. जैसे ही वो अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे वहां पहले से घात लगाये बैठे दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

जानकारी देते परिजन

मौके से फरार हुए अपराधी
इस दौरान व्यवसायी को दो गोली लगी. एक गोली उनके कमर के नीचे लगी और दूसरी गोली दाहिने पैर में लगी जिसके बाद जख्मी होकर वो जमीन पर गिर गये. गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details