मधेपुरा:बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आलम ये है कि अपराधी आए दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के बालम गढ़िया गांव का है. जहां अपराधियों ने मामूली विवाद में युवक को गोली मार दी. जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बाइक से टकराई साइकिल, तो बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मार दी गोली - बालम गढ़िया गांव में युवक को मारी गोली
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गांव मे अफरातफरी का माहौल
युवक के परिजन प्रिंस कुमार ने बताया कि युवक नरेंद्र की साइकिल गांव के ही एक युवक नीतीश कुमार की मोटरसाइकिल से टकरा गई थी. जिसके बाद उसने गुस्से में युवक नरेंद्र पर गोली चला दी. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया.
अपराधी को किया जाएगा गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.