बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhepura Crime News: दिनदहाड़े बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा के मुरलीगंज पंचगछिया नहर के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (Businessman Shot Dead) कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Madhepura Crime News
Madhepura Crime News

By

Published : Jul 23, 2021, 7:20 PM IST

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा (Madhepura Crime) में दिनदहाड़े अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (Businessman Shot Dead) कर दी. घटना मुरलीगंज पंचगछिया (Murliganj Panchgachia) नहर के पास का है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मतृक की पहचान मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी हनुमान झाभर के 42 वर्षीय पुत्र बैजू झाभर के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें -Bettiah Crime: गल्ला व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गल्ला व्ययसाई बैजू झाभर अपनी गल्ले की दुकान पर बैठें थे, कि इसी दौरान तीन की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर बिहारीगंज की ओर फरार हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.

देखें वीडियो

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार इस पूरे घटना पर बिंदुवार जांच कर रहे है. वहीं, आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें -

Nalanda Crime News: जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, दोनों हुए पटना रेफर

Begusarai Crime News: जमीन विवाद में बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली, मौके पर हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details