मधेपुरा: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक मुख्य बाजार के पास का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर ऑटो चालक से ऑटो और 6 हजार रुपये की लूट कर ली, इसके बाद वहां से फरार हो गए. वहीं, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर आगजनी की. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मधेपुरा: ऑटो चालक से लूटपाट, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह
सदर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक मुख्य बाजार के पास बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की. उसके बाद अपराधी ऑटो और तकरीबन 6 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अपराधियों ने ऑटो चालक के साथ की मारपीट
बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े सदर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक मुख्य बाजार के पास बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की. उसके बाद अपराधी ऑटो और तकरीबन 6 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार रिक्शा चालक लवकुश कुमार सवारी उतार कर खड़ा था. तभी बाइक सवार दो हथियार बंद अपराधी पहुंचे और हथियार का भय दिखाकर उसके साथ मारपीट की और रिक्शा लेकर फरार हो गए.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे
वहीं, आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम और आगजनी की स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग उसी दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही ही.