मधेपुराः बाइक सवार अपराधियों ने लूटे 50 हजार, बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहा था व्यक्ति - पंजाब नेशनल बैंक
पीड़ित कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि वह शहर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 50 हजार रुपये निकासी कर घर लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
मधेपुरा
मधेपुराःजिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के भर्राही की है. यहां बेखौफ अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल कर घर वापस लौट रहे व्यक्ति से 50 हजार की छिनतई कर फरार हो गए.