मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में एक पूर्व मुखिया लाल यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Criminals Killed Ex Mukhyia Lal Yadav in Madhepura) कर की. उदाकिशुनगंज बाजार के फुलौत चौक के समीप एक सैलून के सामने कुर्सी पर बैठकर पूर्व मुखिया किसी से बात कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर उनकी मौत हो गयी. उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मुखिया को 3 गोली मारी गई है.
ये भी पढ़ें-मंत्री लेसी सिंह के रिश्तेदार अठिया समेत 7 गिरफ्तार, रिंटू सिंह-नीरज झा मर्डर समेत कई मामलों में थी तलाश
मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि उदाकिशुनगंज के पूर्व मुखिया लाल यादव की हत्या की सूचना मिली है. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है. जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. उदाकिशुनगंज बाजार में दिनदहाड़े पूर्व मुखिया लाल यादव की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर बाजार बंद कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मौके पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ और कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है.