मधेपुराःजिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में गोलीबारी हुई है. सिंगियान पंचायत के धड़हरा वार्ड 14 निवासी सुमित कुमार को गोली मारी गयी. दवा व्यवसायी सुमित पर मंगलवार की रात करीब 8 बजे अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. आनन-फानन में परिजनों ने घायल सुमित को पीएचसी में भर्ती कराया. जहां तत्काल उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मधेपुराः दुकान बंद कर घर लौट रहे दवा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली - madhepura news
दुकान बंद कर घर लौट रहे चचेरे भाईयों पर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. अपराधियों के इस हमले में गोली का शिकार सुमित कुमार हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश में जुड गई है.
डॉ अमित अमर ने बताया कि घायल के दाहिने जांघ में गोली लगी है. जानकारी के अनुसार, घायल सुमित रजनी पंचायत के प्रसादी चौक पर दवाई का दुकान चलाता है. वहीं बगल में उनके चचेरे भाई की दुकान भी है. घटना के समय दोनों अपनी दुकानें बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में सिंगियान और रजनी पंचायत के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दोनों पर गोली चला दी. इस हमले में सुमित के दाहिने जांघ में गोली लग गई.
छापेमारी में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी में जुट गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही के लिए प्रयास जारी है. अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जायेगी.