मधेपुरा:जिले में अपराधियों का तांडवजारी है. अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी, जिनमें से एक की मौत हो गई है. घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ गांव स्थित पुल के पास की है.
मधेपुरा में अपराधियों का तांडव:घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने मधेपुरा व्यवहार न्यायालय से तारीख करके घर लौट रहे युवक मनीष कुमार और शिवम कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
दो युवक को मारी गोली, एक की मौत: मनीष कुमार की मौत मौके पर ही हो गई जबकि जख्मी शिवम कुमार को मधेपुरा सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जेएनके मेडिकल कॉलेज मधेपुरा बहते इलाज के लिए रेफर किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची.