बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा STF ने शूटर समेत दो अपराधी को किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद - हथियारों का जखीरा बरामद

Arrested In Madhepura:मधेपुरा में STF की बड़ी कार्रवाई की है. सुपौल का टॉप टेन शूटर सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हथियारों का जखीरा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शंभू साह और रामचन्द्र साह के विरुद्ध कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मधेपुरा में हथियारों का जखीरा बरामद
मधेपुरा में हथियारों का जखीरा बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 9:32 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में पुलिस को छापेमारी में बड़ी सफलता मिला है. एसटीएफ ने शूटर सहित दो कुख्यात अपराधी को हथियारके जखीरा के साथ गिरफ्तार किया है.एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सूचना मिली कि सुपौल जिला के टॉप-10 के वाछित फरार पेशेवर अपराधकर्मी मुरलीगंज में छुपकर रह रहा है. गिरफ्तार शंभू साह और रामचन्द्र साह के विरुद्ध कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं

मधेपुरा में हथियारों का जखीरा बरामद: मुरलीगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आगामी पंचायत उप चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण जिला में अवैध शराब की बरामदगी और वांछित अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था. गुरुवार को मुरलीगंज थाना को सूचना मिली कि सुपौल जिला के टॉप-10 के वाछित फरार पेशेवर अपराधकर्मी शंभू साह ईटहरी वार्ड नंबर 8 स्थित रामचन्द्र साह के यहां आकर छुपा हुआ है.

"हत्या के इरादे से घर में छुपे दो अपराधी को पटना एसटीएफ में गिरफ्तार किया है.उसके पास से भारी मात्रा हथियारों का जखीरा बरामद किया है. गिरफ्तार शंभू साह और रामचन्द्र साह के विरुद्ध कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं."-प्रवेंद्र भारती,एसडीपीओ

हत्या की सुपारी लेकर घर में छुपा था: उन्होंने बताया कि दोनों किसी व्यक्ति की सुपारी लेकर हत्या करने के इरादे से ईटहरी ग्राम में रामचन्द्र साह के यहां छिपा हुआ था. सूचना मिलते ही एक छापामारी टीम का गठन किया गया. एसटीएफ पटना की टीम के साथ जिले के पुलिस बल के साथ सूचना वाले स्थल का घेराबंदी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी को पकड़ लिया गया. तालाशी लेने पर शंभू साह के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एवं कमर से एक कारतूस और रामचन्द्र साह के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया.

घर की तालाशी में मिला हथियारों का जखीरा: रामचन्द्र साह के घर की तालाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, हथियार बनाने का औजार एवं अन्य सामान बरामद किया गया. दोनों पेशेवर अपराधकर्मी की गिरफ्तारी से मुरलीगंज थाना एवं श्रीनगर थाना अन्तर्गत दो मुख्य हत्या की साजिश को विफल किया गया.

ये भी पढ़ें

मधेपुरा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार के साथ 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details