मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में पुलिस को छापेमारी में बड़ी सफलता मिला है. एसटीएफ ने शूटर सहित दो कुख्यात अपराधी को हथियारके जखीरा के साथ गिरफ्तार किया है.एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सूचना मिली कि सुपौल जिला के टॉप-10 के वाछित फरार पेशेवर अपराधकर्मी मुरलीगंज में छुपकर रह रहा है. गिरफ्तार शंभू साह और रामचन्द्र साह के विरुद्ध कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं
मधेपुरा में हथियारों का जखीरा बरामद: मुरलीगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आगामी पंचायत उप चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण जिला में अवैध शराब की बरामदगी और वांछित अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था. गुरुवार को मुरलीगंज थाना को सूचना मिली कि सुपौल जिला के टॉप-10 के वाछित फरार पेशेवर अपराधकर्मी शंभू साह ईटहरी वार्ड नंबर 8 स्थित रामचन्द्र साह के यहां आकर छुपा हुआ है.
"हत्या के इरादे से घर में छुपे दो अपराधी को पटना एसटीएफ में गिरफ्तार किया है.उसके पास से भारी मात्रा हथियारों का जखीरा बरामद किया है. गिरफ्तार शंभू साह और रामचन्द्र साह के विरुद्ध कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं."-प्रवेंद्र भारती,एसडीपीओ