मधेपुरा: रविवार को माता-पिता और बेटा कड़ाके की ठंड में आग सेक रहे थे. तभी रात के लगभग 12 बजे तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी थी. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ट्रिपल मर्डर के पीछे का कारण स्पष्ट किया है. डीआईजी कोसी रेंज शिवदीप लांडे ने बताया कि घटना के पीछे का कारण जमीन और पारिवारिक विवाद है.
मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा: बता दें कि मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सकपुरा गांव में बीती रात एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के बाद जहां गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं जिले में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बात एसपी राजेश कुमार और एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
जमीन विवाद हत्या के पीछे का कारण: इसके बाद कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने खुद घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले का जायजा लिया और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए. घटना के कारण का खुलासा करते हुए डीआईजी शिवदीप लांडे ने कहा कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. हत्यारोपी का शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
"एसपी मधेपुरा को सख्त निर्देश भी दिया गया है. मृतक सूर्यनारायण साह और सगे भाई दीपनारायण साह के बीच पिछले 11 साल से भूमि विवाद चल रहा था. कई बार जमकर मारपीट की घटना भी घटित हुई, जहां ग्रामीण स्तर पर फैसला भी किया गया. लेकिन बीते देर रात दीपनारायण साह समेत इनके गुर्गों ने मिलकर महिला समेत सूर्यनारायण साह और इनके पुत्र की हत्या कर दी और गांव छोड़कर फरार हो गया."- शिवदीप लांडे, डीआईजी कोसी रेंज