मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में भूमि विवाद के कारण दरवाजे पर सो रहे 60 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Murder In Patna: पटना में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, पहले से चल रहा था जमीन विवाद
बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या: बताया जा रह है कि मृतक को परोस में रहने वाले एक व्यक्ति से लंबे समय से भूमिविवाद चल रहा था. कई बार गांव में पंचायत स्तर पर मामला को सरपंच के द्वारा निपटा दिया गया था. लेकिन आपसी दुश्मनी के कारण देर रात सोए अवस्था में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक गांव के ही बाइक पर सवार तीन अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
भूमि विवाद में मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात के करीब 1 बजे के आसपास बाइक पर सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. गोली लगने से गंभीर घायल 60 वर्षीय रामकृष्ण यादव की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बीती रात दरवाजे पर रामकृष्ण यादव के अलावा घर में कोई भी पुरुष नहीं था. बीते कुछ दिनों से भूमि विवाद के कारण हो रही लड़ाई झगड़े के कारण घर के अन्य पुरुष सदस्य अपनी जान की सुरक्षा के लिए घर से बाहर ही रहते थे.
अपराधी रोज घर पर बोलते थे धावा: आरोपियों के द्वारा रोजाना रात को इनके घर पर धावा बोला जाता था. बीती रात भी आरोपियों ने घर के अन्य पुरुष सदस्यों की खोजबीन की. जब कोई नहीं मिला तो दरवाजे पर सो रहे बुजुर्ग रामकृष्ण यादव को गोली मार दी. जिससे बुजुर्ग की मौत मौके पर ही हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुरलीगंज थाने को दी.
"मुरलीगंज के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पीसी पासवान ने बताया है कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. गोली मारकर हत्या की गई है. बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले की गहनता से छानबीन भी की जा रही है."- पीसी पासवान, सहायक अवर निरीक्षक, मुरलीगंज