बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhepura News: बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रैक्टर चालक को किया अगवा, CCTV में घटना कैद - मधेपुरा में लूट

मधेपुरा में बेखौफ अपराधी लगातार कई वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस बार अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रैक्टर चालक का अपहरण किया है. वहीं ट्रैक्टर को भी अपने साथ लूटकर ले गए. अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधेपुरा में ट्रैक्टर लूट की घटना
मधेपुरा में ट्रैक्टर लूट की घटना

By

Published : Jun 19, 2023, 1:14 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में आपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन आपराधिक हत्या, लूट, छिनतई की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा घटना देर शाम की है जहां बाइक पर सवार हथियार बंद अपराधियों ने एसएनएम ईंट भट्ठा के मालिक के ट्रैक्टर चालक का वाहन के साथ अपहरण कर लिया. मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी स्थित सहरसा-पूर्णियां एनएच 107 राजपुर पेट्रोल पंप का है. बताया जा रहा है कि मधेपुरा के एसएनएम ईंट भट्टा मालिक आलोक यादव का ट्रैक्टर चालक ईंट लेकर भर्राही ओपी के कोशलपुर गांव गया था और वहां से उसे खाली कर वापस लौट रहा था.

पढ़ें-मधेपुरा न्यूज: गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप पर लूट, CCTV में कैद हुई घटना, देखिए वीडियो

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए अपराधी: राजपुर पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे पर घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने ट्रैक्टर रुकवा कर चालक का अपहरण कर लिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. वहीं रास्ते में चांदनी चौक के पास ट्रैक्टर चालक को छोड़कर रफ्फू चक्कर हो गए. हालांकि ट्रैक्टर मालिक की सूचना पर मधेपुरा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसपर टैक्टर चालक की अपहरण कर अपराधी सफेद रंग की अपाचे बाइक से भाग रहा हैं.

पहले भी हुई ऐसी वारदात: इस मामले को लेकर ईंट भट्टा संघ के जिला अध्यक्ष धुरवेंद्र कुमार ने मधेपुरा पुलिस के आलाधिकारी से जल्द ट्रैक्टर बरामदगी को लेकर अपनी मांग रखी है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी ऐसी घटना जिले में घटित हो चुकी है. अगर इस दिशा में बहुत जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ईंट भट्टा संघ उग्र आंदोलन पर बाध्य होगा. मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर मधेपुरा सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मेरे द्वारा एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम भी गठित की जा चुकी है. बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

"यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी ऐसी घटना जिले में घटित हो चुकी है. अगर इस दिशा में बहुत जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ईंट भट्टा संघ उग्र आंदोलन पर बाध्य होगा."- धुरवेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष, ईंट भट्टा संघ

"इस घटना को लेकर मधेपुरा सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मेरे द्वारा एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम भी गठित की जा चुकी है. बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा."-राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details