बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा ट्रिपल मर्डर में 2 सुपारी किलर समेत 9 गिरफ्तार, 10 बीघा जमीन को लेकर हुई तीन लोगों की हत्या - ETV bharat news

Madhepura Triple Murder Case:10 बीघा जमीन को लेकर ट्रिपल मर्डर कांड में कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दो सुपरी किलर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. ट्रिपल मर्डर में 24 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. मृतक का दामाद भी हत्या में शामिल है.

मधेपुरा ट्रिपल मर्डर कांड का खुलासा
मधेपुरा ट्रिपल मर्डर कांड का खुलासा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 8:39 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जमीन विवाद में बड़े भाई ने ही छोटे भाई को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है. दो शूटर, एक महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में बीते 18 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.

मधेपुरा ट्रिपल मर्डर कांड का खुलासा:कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे समक्ष एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक सूर्यनारायण साह का उनके बड़े भाई रामनारायण साह से चल रहा जमीन विवाद था. 10 बीघा जमीन को लेकर ट्रिपल मर्डर में 2 सुपारी किलर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में शामिल गिरफ्तार सूटर के पास से दो देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

नौ लोगों की गिरफ्तारी: उन्होंने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मधेपुरा पुलिस के नेतृत्व में इस कांड के खुलासा एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया. तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से 60 घंटों तक दिन-रात मेहनत कर घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया.गिरफ्तार अपराधियों में अमरेंद्र साह, रामनारायण साह, निरंजन साह, अभिषेक कुमार, बबलू साह, अमरजीत कुमार, चंदन देवी, विनोद कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं.

"10 बिग्ग्घा जमीन को लेकर ट्रिपल मर्डर में 2 सुपारी किलर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में शामिल गिरफ्तार सूटर के पास से दो देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.मृतक का दामाद भी हत्या में शामिल है."-राजेश कुमार, एसपी

दो देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद: पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो देसी कट्टा,पांच जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल भी बरामद किये हैं. वहीं इस मामले को लेकर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी अमरेन्द्र साह (सुपारी किलर) और निरंजन साह पेशेवर अपराधी हैं. इनके विरुद्ध पूर्व से ही अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अन्य का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें

मधेपुरा: CSP संचालक से लूट का खुलासा, हथियार और रुपयों के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा का कुख्यात अपराधी देसी पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details