बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhepura Crime: पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर के आने से पहले BJP की बैठक में फायरिंग, एक को लगी गोली - ETV bharat news

मधेपुरा में बीजेपी के कार्यक्रम में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोलीबारी में बीजेपी नेता घायल हो गए. गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर

मधेपुरा में बीजेपी के प्रबुद्ध जनों की बैठक में फायरिंग
मधेपुरा में बीजेपी के प्रबुद्ध जनों की बैठक में फायरिंग

By

Published : Jun 25, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 11:06 PM IST

मधेपुरा में बीजेपी नेता में मारपीट

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में बीजेपी के प्रबुद्ध जनों की बैठक में गोली चल गई. जिसमें एक भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बैठक में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और भाजपा के विधायक नीरज कुमार बबलू को भी शामिल होना था. वहीं हवलदार संजय कुमार ने बताया कि बहरहाल गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें:बिहार के मधेपुरा में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भून डाला


दो नेता आपस में भिड़े: मुरलीगंज गोल बाजार स्थित भगत धर्मशाला में बैठक हो रही थी. इस दौरान दो भाजपा नेता संजय भगत और पंकज कुमार निराला के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई. दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी. देखते ही देखते दोनों के बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान भाजपा नेता पंकज निराला ने संजय भगत को गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, किंतु स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार:इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी भाजपा नेता पंकज निराला को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. हालांकि इस अफरातफरी के बीच भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार की भी पिटाई हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे दल बल के साथ थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ के चंगुल से आरोपी भाजपा नेता पंकज पटेल को छुड़ाया और उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल कर थाने ले गई.

आत्मरक्षा के लिए की फायरिंग:वहीं इस मामले में आरोपी भाजपा नेता पंकज कुमार निराला ने कहा है कि उन्हें जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था. आत्मरक्षा के लिए उन्होंने हवाई फायरिंग की फिर भी यह लोग नहीं माने तो मजबूरन गोली चलानी पड़ी. फिलहाल दोनों पक्षों के इस विवाद के कारण शहर में सनसनी फैल गई है.आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करा कर भाजपा नेता पंकज पटेल के खिलाफ करी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. संजय भगत के पैर में गोली लगी.आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

"जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था. आत्मरक्षा के लिए उन्होंने हवाई फायरिंग की फिर भी यह लोग नहीं माने तो मजबूरन गोली चलानी पड़ी."-पंकज कुमार निराला, भाजपा नेता

Last Updated : Jun 25, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details