मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में बिहारीगंज विधानसभा (Drought in Madhepura) में इन दिनों अत्यधिक तापमान की वजह से सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिले के अंतर्गत गोलपारा, बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज और मुरलीगंज प्रखंड में बारिश न होने की वजह से धान का बिचड़ा सूख रहा है. वहीं धान रोपे गए खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ रही हैं, जिससे क्षेत्र के किसान काफी परेशान है. वहीं परेशान किसानों का कहना है कि सुखाड़ से काफी चिंतित है. गेहूं और मक्के की खेती के समय खाद की किल्लत से परेशान थे तो अब धान की रोपाई में सुखाड़ होने की वजह से परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें :मधेपुरा में शार्ट सर्किट से लगी आग, 10 दुकानें जलकर राख हुईं
धान के पैदावार पर ग्रहण: वहीं किसानों ने आगे कहा कि कई वर्षों के बाद सुखाड़ की स्थिति देखने को मिली है. मौसम की मार और डीजल की महंगाई ने धान के पैदावार पर ग्रहण लगा दिया है. किसानों की दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए सरकार और प्रशासन सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते हैं किंतु जमीनी स्तर पर किसानों के हित में कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है. जो काफी चिंता का विषय है.