मधेपुरा: मधेपुरा-सहरसा मुख्य सड़क में रेलवे स्टेशन चौक से कॉमर्स कॉलेज तक करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क एक महीने में टूट गई. अब इसकी रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है. इसके विरोध में सीपीआई नेताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया.
नई सड़क की मरम्मती
बता दें कि जिला मुख्यालय में इसी सड़क से चौबीसों घंटे सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि आते-जाते हैं फिर भी किसी ने इस घटिया निर्माण कार्य को रोकने की जहमत नहीं उठाई. जब निर्माण कार्य पूरा हो गया और एक महीने के अंदर ही सड़क टूट गई. तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिले के उच्चाधिकारियों को दी, लेकिन कोई भी अधिकारी देखने तक नहीं आया. इसके बाद सड़क की रिपेयरिंग का कार्य विभागीय स्तर पर प्रारंभ की गई है.