बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: एक महीने में ही टूटी नवनिर्मित मुख्य सड़क, CPI ने किया प्रदर्शन - कॉमर्स कॉलेज

मधेपुरा-सहरसा मुख्य सड़क निर्माण होने के एक महीने बाद ही टूट गई. इसको लेकर सीपीआई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : May 30, 2020, 5:20 PM IST

मधेपुरा: मधेपुरा-सहरसा मुख्य सड़क में रेलवे स्टेशन चौक से कॉमर्स कॉलेज तक करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क एक महीने में टूट गई. अब इसकी रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है. इसके विरोध में सीपीआई नेताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया.

नई सड़क की मरम्मती
बता दें कि जिला मुख्यालय में इसी सड़क से चौबीसों घंटे सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि आते-जाते हैं फिर भी किसी ने इस घटिया निर्माण कार्य को रोकने की जहमत नहीं उठाई. जब निर्माण कार्य पूरा हो गया और एक महीने के अंदर ही सड़क टूट गई. तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिले के उच्चाधिकारियों को दी, लेकिन कोई भी अधिकारी देखने तक नहीं आया. इसके बाद सड़क की रिपेयरिंग का कार्य विभागीय स्तर पर प्रारंभ की गई है.

देखें वीडियो

सीपीआई का विरोध प्रदर्शन
इसी के विरोध में शनिवार को सीपीआई नेताओं ने कॉमर्स कॉलेज के पास उग्र प्रदर्शन किया और सरकार से दोषी अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सीपीआई राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि सड़क की रिपेयरिंग नहीं बल्कि फिर से तोड़कर नए रूप से निर्माण किया जाए.

सीपीआई नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

उग्र आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सड़क का निर्माण कर राशि की बंदर बांट की गई है. उन्होंने कहा कि अगर दोबारा सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details