मधेपुरा:डीएम श्याम बिहारी मीणा ने शनिवार को सदर अस्पताल मधेपुरा में कोरोना टीकाकरणका उद्घाटन किया. मधेपुरा में टीकाकरण के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हो गया है.
मधेपुरा के डीएम श्याम बिहारी मीणा ने कहा "कोविड-19 महामारी से पूरा देश पिछले साल जूझता रहा. उन वैज्ञानिकों को कोटी-कोटी नमन जिन्होंने टीका की खोज कर लोगों में एक नई उम्मीद जगा दी. पूरे जिले में 8 सरकारी अस्पताल में टीकाकरण सेंटर बनाया गया है. हर सेंटर पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. जो स्वास्थ्यकर्मी आज टीका ले रहे हैं उन्हें 28 दिन बाद टीका का दूसरा डोज लेना होगा."