बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में कोरोना विस्फोट: एक दिन में मिले 90 पॉजिटिव केस - bihar news

मधेपुरा ज़िले में मार्च 2020 से लेकर अब तक दोनों फेज की कोरोना महामारी में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में 90 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जबकि कोरोना के एक्टिव केस 382 हैं.

madhepura
डीएम

By

Published : Apr 17, 2021, 1:55 PM IST

मधेपुरा: बिहार में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बिहार के मधेपुरा जिले में तोकोरोना विस्फोटक स्थिति में पहुंच चुका है. मधेपुरा में एक दिन में 90 पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं मरीजों की संख्या बढ़कर 382 हो गई है, जबकि अबतक 2 लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें :कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर एबीवीपी ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

डीएम ने लोगों से की एहतियात बरतने की अपील की
मधेपुरा ज़िले में मार्च 2020 से लेकर अब तक दोनों फेज की कोरोना महामारी में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में 90 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जबकि कोरोना के एक्टिव केस 382 हैं. डीएम श्याम बिहारी मीणा और एसपी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चिंता का विषय है. इसलिए आम लोगों से अपील है कि कोरोना गाइडलाइंस का शत प्रतिशत पालन करें, अनावश्यक घरों से निकलने से बचें.

गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
डीएम ने कहा कि अब तक जिले में एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है. लगातार ज़िले से लेकर पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाकर वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस के तहत सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. उनसे आर्थिक दंड भी वसूला जा रहा है.

अभी तक 18,253 लोगों से 9 लाख 12 हजार 650 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है. डीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में एक हजार लोगों की रोज कोरोना जांच आरटीपीसीआर विधि से की जा रही है. मास्क चेकिंग और जागरूकता अभियान का जिले में काफी असर देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details