मधेपुरा: साल 2008 की कुसहा त्रासदी को भला कौन भुला सकता है. इस तबाही में एनएच-106 पर बना पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. जान-माल को काफी क्षति पहुंची थी. लेकिन कुसहा त्रासदी के 12 साल बीत जाने के बाद भी अब तक एनएच-106 पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. जब भी बरसात का मौसम आता है तो दिखावे के लिए पूल निर्माण स्थल पर एक दो मशीन लगा दिया जाता है और फिर जब नदी में पानी आ जाता है तो निर्माण कार्य रोक दिया जाता है. यह सिलसिला पिछले 12 साल से चलता आ रहा है.
दरअसल, 2008 की कुसहा त्रासदी में मधेपुरा जिला मुख्यालय के समाहरणालय गेट से थोड़ी ही दूरी पर कृषि विज्ञान केंद्र के पास एनएच-106 पर बना पुल ध्वस्त हो गया था. इसके बाद जिला प्रसाशन की तरफ से आनन-फानन में आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण किया था, जिस पर आज भी मधेपुरा के लोगों की सांसें टिकी हुई हैं. लेकिन, आज तक सरकार की लापरवाही के कारण एक पूल का निर्माण नहीं कराया जा सका है. इस कारण खासकर बरसात के मौसम में लोगों को ये भय सताने लगता है कि दोबारा कहीं ये डायवर्सन बह न जाए और एक बार फिर से तबाही का मंजर सामने न आ जाए.