बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, मरीजों की संख्या पहुंची 103 - होम क्वारंटाइन

मधेपुरा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम क्वारंटीन में रह रहे मजदूरों की हर दिन जांच की जा रही है. अगर किसी में लक्षण पाये जाते हैं तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है

कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि

By

Published : Jun 9, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:11 PM IST

मधेपुरा:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में मंगलवार को घैलाढ़ पीएचसी के एक कर्मी में कोरोना की पुष्टी हुई है. वहीं, अब तक जिले में 103 कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें से 36 मरीज ठीक होकर घर चले गये हैं. बाकी बचे लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें कि जिले में 1903 संदिग्ध कोरोना मरीजों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से 103 पॉजिटिव पाये गये और अभी 282 लोगों की जांच रिपोर्ट नहीं बाकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 1903 कोरोना संदिग्धों का ब्लड सैंपल जांच में भेजा गया था. अब तक जो ब्लड सैंपल जांच रिपोर्ट आई है उसमें से 1500 नेगेटिव और 103 पोजेटिव पाये गये हैं. जबकि 66 रोगी का रिपोर्ट टेक्क्निकल गलती की वजह से रिजेक्ट हो गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि इसमें से 36 मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हे घर भेज दिया गया है. मंगलवार को पीएचसी के कर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि इससे पहले बी कुमारखंड पीएचसी के दो चिकित्सक सहित 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिनका अभी इलाज चल रहा है. लगातार स्वास्थ्य विभाग के कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अभी जितनी अधिक जांच होगी उतनी अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आएगी. उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश से आये मजदूरों के कारण जिले में इतनी संख्या में मरीज मिल रहे हैं जो चिंता का विषय है. साथ ही घैलाढ़ पीएचसी के कर्मी को आइसोलेट करने के लिए तैयारी की जा रही है. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम क्वारंटाइन में रह रहे मजदूरों की हर दिन जांच की जा रही है. अगर किसी में लक्षण पाये जाते हैं. तो उन्हें अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया जाता है और उनका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है.

कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
Last Updated : Jun 11, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details