मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा (Madhepura) जिले के मुरलीगंज स्थित केपी कॉलेज (KP College) में छात्रावास निर्माण कार्य में बड़ी अनियमिततासामने आई है. छात्रावास अधीक्षक ने खुद मामले को उजागर किया है, लेकिन शिकायत के बावजूद अबतक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: मधेपुराः BJP जिलाध्यक्ष के पिता की तबीयत खराब, हालचाल जानने पहुंचे सांसद दिनेशचंद्र यादव
दरअसल केपी कॉलेज में 25 लाख की लागत से कल्याण छात्रावास का निर्माण हो रहा है. पिछले लॉकडाउन (lockdown) से ही काम चल रहा है, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया है. अब इस योजना में भारी गड़बड़झाला की बात सामने आ रही है. हालांकि इस मामले को लेकर मधेपुरा लोक शिकायत कार्यालय में शिकायत भी दर्ज की गई है, लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
भवन निर्माण कार्यों में गड़बड़ी को लेकर छात्रावास अधीक्षक महेंद्र मुर्मू कई बार भवन निर्माण विभाग के अधिकारी से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा भी मामले को लेकर टालमटोल कर दिया गया. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो थक हारकर मामला जिला लोक शिकायत कार्यालय में दर्ज किया गया.