बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में सर्दी का सितम, प्रशासन ने नहीं की अलाव की व्यवस्था - कोसी प्रमंडल

ठंड के कारण जिले को अलाव जलाने के लिए हर साल सरकार की ओर से राशि आवंटित की जाती है. लेकिन इसके बावजूद शहर में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है.

cold in madhepura
मधेपुरा में ठंड

By

Published : Dec 30, 2019, 10:01 AM IST

मधेपुरा:पूरा कोसी प्रमंडल भयंकर शीत लहर की चपेट में है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लेकिन सरकारी स्तर पर शहर के चौक चौराहे सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

लोग कूट कागज जलाने को हैं मजबूर
शहर के मुख्य बाजार में दुकानदार और आम लोग ठंड से बचने के लिए कूड़े-कचरे और कागज जलाने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं बल्कि शहर में अनुमंडल अधिकारी के आवासीय गेट के पास लोग अलाव के अभाव में कूट कागज जला रहे हैं.

हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ी

'अधिकारी करते हैं सिर्फ खानापूर्ति'
बता दें कि ठंड के कारण जिले को अलाव जलाने के लिए हर साल सरकार की ओर से राशि आवंटित की जाती है. लेकिन इसके बावजूद शहर में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकारी अलाव के लगाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं. वहीं, जिले के अंचल अधिकारी बीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि हर चौक चौराहों पर अलाव लगाया जा रहा है पर अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details