बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ताड़ी के बदले नीरा का उत्पादन करें, काफी उपयोगी होता है... मैंने भी चखा'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मधेपुरा में ऐलान किया कि आने वाले समय में ताड़ी के बदले नीरा का उत्पादन (Production of Neera Instead of Toddy) होगा. जो परिवार ताड़ी निकालने का काम छोड़कर नीरा उत्पादन करेंगे, सरकार की तरफ से उनको एक लाख रुपए तक की मदद करेंगे.

ताड़ी के बदले नीरा का उत्पादन
ताड़ी के बदले नीरा का उत्पादन

By

Published : Mar 6, 2022, 8:51 PM IST

मधेपुरा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने ताड़ी के धंधे से जुड़े परिवारों से अपील की है कि वे इस काम को छोड़कर नीरा का उत्पादन करें. उन्होंने कहा कि ताड़ी के बदले नीरा का उत्पादन (Production of Neera Instead of Toddy) करने वाले लोगों को राज्य सरकार मदद भी देगी. मधेपुरा में समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि नीरा का व्यवसाय करने के लिए ऐसे लोगों को एक लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: समाज सुधार अभियान में बोले CM नीतीश- 'शराब से आता था ₹5000 करोड़ का राजस्व, लेकिन हमें परवाह नहीं'

शराबबंदी कानून लागू रहेगा: मुख्यमंत्री ने कहा नीरा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और पीने में स्वादिष्ट भी लगता है. उन्होंने कहा कि मैंने भी एक बार इसे चखा है. इसलिए ताड़ी और शराब पीना छोड़कर नीरा ही पिएं. सीएम ने कहा कि सामाजिक कलंक को मिटाने के लिए हमने शराब से होने वाली 5 हजार करोड़ के राजस्व का परवाह नहीं किया और बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू कर बड़ा कदम उठाया. इसी का परिणाम है कि इस कानून से समाज के लोगों में सुख शांति आने लगी है तो कुछ लोग उल्टे राग अलापने लगे कि शराब बंदी कानून में ढील दिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने ठान लिया है कि समाज से कुरीतियों को खत्म करने के लिए शराब बंदी कानून हर हाल में लागू रहेगा,चाहे जो भी हो.

नीरा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद: बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित समाज सुधार अभियान कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नीरा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. उन्होंने जीवन में कभी नशापान नहीं किया लेकिन चखने की नीयत से एक दिन थोड़ा सा पीकर देखे हैं, स्वाद बहत ही अच्छा लगा. जल्द ही नीरा का निर्माण कर उसे बेचने का आदेश बिहार में दिया जाएगा. नालंदा जिले में नीरा काफी मात्रा में तैयार हो सकते हैं, क्योंकि उस इलाके में पेड़ सबसे अधिक हैं. उन्होंने कहा कि नीरा को सतत रोजगार योजना के रूप में लागू कर इस रोजगार को करने वाले लोगों को एक लाख रुपए सरकारी स्तर पर दिया जाएगा.

"नीरा कितनी उपयोगी चीज है. इसका कितना स्वाद होता है. मीठा और स्वादिष्ट भी होता है ये. हम तो कहना चाहते हैं कि जो लोग ताड़ के पेड़ से ताड़ी निकालते हैं, वह उस काम को छोड़कर नीरा उत्पादन करें. सरकार की तरफ से उनको एक लाख तक की मदद देंगे"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

शराब पीने से गंभीर बीमारी: मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल विवाह से बेटियों की जिंदगी कई मायनों में बर्बाद हो जाती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि शराब सिर्फ पैसे नहीं छीनती बल्कि बुद्धि भी हर लेती है. नशा लोगों को हैवान बना देता है. सीएम ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की भी रिपोर्ट आई है कि शराब पीने से पूरी दुनिया में प्रत्येक वर्ष 30 लाख लोगों की मौत होती है, जिसमें 20 से 39 आयु वर्ग के लगभग 15 प्रतिशत युवा शामिल हैं. फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. शराब पीने से कई तरह की गंभीर बीमारी हो रही है और आत्महत्या करने वालों में 18 प्रतिशत शराब पीने वाले होते हैं. इस दौरान सीएम ने कहा कि बाल विवाह के कारण कई तरह की समस्या होती है. इस वजह से ही बौने और मंदबुद्धि के बच्चे पैदा होते हैं.

आरके यादव के घर पहुंचे सीएम: वहीं, समाज सुधार अभियान के दौरान मधेपुरा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार जेडीयू नेता और पूर्व सांसद डॉ. आरके यादव रवि के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉ. रवि और उनकी पत्नी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दोनों का पिछले वर्ष कोरोना के कारण निधन हो गया था. यहां से सीएम सिंहेश्वर पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इसके बाद वे जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज पहुंचे और उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.

ये भी पढ़ें: पटना के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में जुटे पासी समाज के लोग, कहा- ताड़ी से प्रतिबंध हटाओ

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details