बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली यात्रा: CM नीतीश पहुंचे मधेपुरा, तालाबों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - Human chain

सीएम नीतीश कुमार के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार सरकार के विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायाण यादव और जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल पहुंचे. जहां उन्होंने जल जीवन हरियाली यात्रा की महत्ता पर विस्तृत रूप से जानकारी दी.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Jan 5, 2020, 4:43 PM IST

मधेपुरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जल जीवन हरियाली यात्रा के सातवें चरण के तहत मधेपुरा पहुंचे. जहां वो जिले के सिंहेश्वर प्रखंड स्थित गौरीपुर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने जीर्णोद्धार किये गये पुराने तालाब का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये.

नरेंद्र नारायाण यादव, विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री

सीएम नीतीश कुमार इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी विधिवत उद्घाटन किया और एक पेड़ भी लगाया. इसके अलावे उन्होंने मवेशी हाट परिसर में सरकारी और अर्ध सरकारी स्तर पर लगाये गए विभिन्न स्टॉलों का भी घूम-घूमकर निरीक्षण किया. बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर सार्वजनिक सभा का आयोजन नहीं किया गया था. जिसके कारण जिले भर से आये लोगों में नाराजगी देखने को मिली.

पेश है रिपोर्ट

जल जीवन हरियाली को अपनाने की सलाह
नीतीश कुमार के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार सरकार के विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायाण यादव और जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल पहुंचे. जहां उन्होंने जल जीवन हरियाली यात्रा की महत्ता पर विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही कहा कि आनेवाले समय में जिस तरह से जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. इसे देखते हुए हर किसी को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को अपनाना होगा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए 19 जनवरी को बिहार के हर जिले में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. इससे समाज के हर तबके के लोगों में इस महत्वपूर्ण बात की जानकारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details