बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत, हंगामे के बाद दो फर्जी नर्सिंग होम सील

मधेपुरा में एक निजी अस्पताल में बच्चे की मौत (Child Died In Private Hospital In Madhepura) के बाद परिजनों ने जमककर हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही से मासूम की मौत का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले में लंबे समय से चल रहे दो फर्जी नर्सिंग होम की सील कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

मधेपुरा में इलाज के दौरान मासूम की मौत
मधेपुरा में इलाज के दौरान मासूम की मौत

By

Published : Nov 25, 2022, 8:59 PM IST

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा मेंनिजी अस्पताल (Private Hospital In Madhepura) में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काट दिया. हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा देखकर सभी अस्पताल कर्मी नर्सिंग होम छोड़कर मौके से फरार हो गए. मामला मधेपुरा जिला के मुरलीगंज बाजार स्थित अपना हॉस्पिटल नामक एक निजी अस्पताल का है. जहां बीती रात इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएस ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है. जिला प्रशासन भी फर्जी नर्सिंग होम (Fake Private Hospital In Madhepura) पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने दो निजी हॉस्पिटल को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें-हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल

अस्पताल में बच्चे की मौत :घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चौसा के लोआ लगान निवासी आशीष राम और सोनाली देवी अपने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां 4 दिनों तक उसका इलाज किया गया. पांचवें दिन मरीज के परिजनों को रुपया जमा करने के लिए कहा गया, मृतक बच्चे के घरवालों का आरोप है कि इस दौरान उन्हें बच्चे से मिलने नहीं दिया जा रहा था. देर शाम को अचानक बताया गया कि उनके बच्चे की तबीयत काफी बिगड़ रही है इसलिए यहां से रेफर किया जा रहा है. लेकिन जब बच्चे को हायर सेंटर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में देखा गया तो तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई.

अस्पताल परिसर में बवाल :रोते-बिलखते परिजनों को देख आसपास के लोग भी जमा हो गए. लोगों की भीड़ और परिजनों के द्वारा हंगामा शुरू करते हीं अस्पताल छोड़कर हॉस्पिटल के सभी कर्मी फरार हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की शिकायत पर मधेपुरा सीएस ने मुरलीगंज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (Murliganj Incharge MO In Madhepura) को निर्देशित किया कि जांच कर कार्रवाई की जाय. इस दौरान मुरलीगंज में दो फर्जी नर्सिंग होम को सील किया गया है. वहीं, डीपीएम ने बताया की जिले में इस तरह के फर्जी निजी अस्पताल पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. आज इसी क्रम में दो निजी अस्पतालों को सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details