कोटा/मधेपुराः बिहार के मधेपुरा से चलकर सर्वेश कुमार कोटा पहुंचे थे. अपनी बेटी से मिलने और उसे वापस लाने के लिए. उनकी 17 साल की बेटी शिखा वहां पढ़ाई करती थी. लेकिन, किसे पता था कि एमबीबीएस की तैयारी कर रही लड़की कुछ ऐसा कर गुजरेगी, जिससे परिवार सहित इस घटना को जानने वाले लोग सन्न रह जाएंगे. पिता के साथ मामूली सा विवाद होने के बाद शिखा ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर (Madhepura Girl Commits Suicide In Kota) ली. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- साथी के खुदकुशी से आक्रोशित इंजीनियरिंग के छात्रों ने कॉलेज में जड़ा ताला, न्यायिक जांच की मांग
वीडियो में साफ दिख रहा है कि नीचे बहुत से लोग हैं, जो उपर की तरफ देखते हुए कुछ नहीं करने का इशारा कर रहे हैं. दरअसल, उपर छत पर शिखा थी. वह कूदने को आतुर थी. उसी को वे लोग इशारा कर रहे थे कि मत कूदो, लेकिन ऐसा कहां होने वाला था. कुछ ही देर के बाद उपर से एक बॉडी गिरती है. वह शिखा की ही थी. पास खड़े लोग उस वक्त रोकने के लिए लपकते भी हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि, आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह मामूली विवाद क्या था, जिसकी वजह से एमबीबीएस की तैयारी करने वाली एक लड़की ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. दरअसल, शिखा बीते 1 साल से कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी. शुक्रवार को शिखा के पिता सर्वेश कुमार उसे मधेपुरा वापस ले जाने के लिए आए थे.
इसे भी पढ़ें- कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान, बिहार में रह रहे पिता से हुआ था मनमुटाव
शिखा अपने पिता से कह रही थी कि उसकी किताबों को यहीं छोड़ दिया जाए. वो वापस यहां आकर पढ़ाई कर लेगी, लेकिन उसके पिता कह रहे थे कि हॉस्टल का किराया ज्यादा है. ऐसे में किताबों को वापस ले चलते हैं.जब वह वापस आएगी तब यहां पर दोबारा भेज दी जाएगी. इसी बात को लेकर बाप बेटी में मनमुटाव हो गया. इसी के बाद वह हैवेल्स रेजिडेंसी हॉस्टल की पांचवी मंजिल से नीचे कूद गई.