मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज थाना के बलुआहा पूल के पास एक शराब से भरी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 20 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में कार सवार शराब तस्कर बाल-बाल बच निकले. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
20 फुट गहरे गड्ढे में गिरी शराब से लदी कार
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा की ओर से शराब की खेप लेकर तेज रफ्तार में मुरलीगंज की तरफ जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर एनएच 107 पर 20 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी. इस दौरान कार में सवार शराब तस्कर कार से निकल कर भागने में सफल रहे.