बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में सगे भाई की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में लड़ रहे दो भाईयों को गए थे समझाने - आलमनगर थाना क्षेत्र

मधेपुरा में जमीन विवाद को लेकर झगड़ रहे दो भाईयों को शांत कराने गए तीसरे भाई को गोली का निशाना बना (Man Murder In Madhepura) दिया गया. भाई को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका सगा भाई ही था. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला..

सगे भाई की गोली मारकर हत्या
सगे भाई की गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 26, 2022, 6:09 PM IST

मधेपुराःबिहार के मधेपुरा में एक भाई ने अपने सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. रिश्तों को तार-तार करने वाली ये घटना आलमनगर थाना क्षेत्र (Alamnagar Police Station) के खुरहान गांव की है. जहां जमीन विवाद (Brother Shot Dead In Land Dispute In Madhepura) में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में खूनी संघर्ष में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बताया जाता है कि पूर्व से चले आ रहे एक भूमि विवाद को लेकर आपस में दो भाइयों के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी बीच तीसरा भाई मामले को शांत कराने पहुंचा, जहां एक भाई ने तीसरे भाई सुमन सिंह पर गोली चला दी. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे पीएचसी आलमनगर पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची आलमनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसरा है. घटना के बाद आरोपी भाई घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

ये भी पढ़ेंःबेटी को दी जमीन तो बेटे ने सरेराह पिता को गोलियों से भून डाला

वहीं, मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि पहले से ही इनका आपस में भूमि विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट से क्लीयर हो गया था. लेकिन मृतक का भाई विवादित जमीन पर जबरन घर बना रहा था. इस दौरान आपस में झगड़ा शुरू हो गया. वहीं, दो भाईयों के बीच एक भाई सुमन सिंह झगड़ा शांत करवाने पहुंचा. जिसे एक दूसरे भाई ने गोली मार दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details