मधेपुरा: नेपाल के तराई वाले क्षेत्र में भारी बारिश के बाद उतर बिहार में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं जिले में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मधेपुरा में एनएच 106 पर कृषि विज्ञान केंद्र के पास से गुजरने वाली नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से नदी पर जारी पुल निर्माण का कार्य बंद हो गया है. पुल निर्माण में लगातार हो रही देरी से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
2008 में हुई कुसहा बाढ़ त्रासदी के समय कृषि विज्ञान केंद्र के पास एनएच 106 पर स्थित पुल ध्वस्त हो गया था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि 2008 से अब तक पुल नहीं बन सका है. बरसात के मौसम में पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाता है लेकिन जलस्तर बढ़ने के कारण हर वर्ष निर्माण कार्य यूं ही बंद हो जाता है. इस बार भी यही हुआ है. पंद्रह दिन पहले पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया लेकिन अचानक नदी में पानी बढ़ने से काम ठप हो गया है.