मधेपुरा: वैश्विक महामारी कोरोना के बाद एक बार फिर से बीएन मंडल यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन शुरू हो गया है और परीक्षाएं भी रही हैं. कोरोना के चलते पिछले वर्ष विश्वविद्यालय की परीक्षाएं नहीं हो पायी थी, जो इस वर्ष ली जा रही हैं. जिससे विश्वविद्यालय का एक सत्र पिछड़ गया और विद्यार्थी एक साल पीछे हो गये.
कोरोना की वजह के सत्र एक साल पीछे
मधेपुरा के बीएन मंडल यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से पठन-पाठन शुरू हो गया है. जो परीक्षाएं पिछले 9 माह से स्थगित थी वह प्रारंभ हो गयी है. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन और सभी परीक्षाओं पर रोक लगी थी. यूनिवर्सिटी में सभी संकाय के सत्र जो नियमित और समय पर चल रहे थे,वह एक साल पिछड़ गये हैं. जिससे यहां के छात्रों को एक साल की क्षति हो रही है. जिस सत्र का परीक्षाफल आना था, उस सत्र की अब परीक्षा आनन-फानन में यूनिवर्सिटी लेना प्रारंभ किया है.