बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के प्रदेश महामंत्री ने खोला नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा, किसानों के लिए उठाई आवाज

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. रविंद्रचरण यादव ने रेल इंजन कारखाना और मेडिकल कॉलेज के भू-दाताओं के लिए सरकार से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों का हित सोचना चाहिए.

पूर्व मंत्री डॉ. रविंद्रचरण यादव
पूर्व मंत्री डॉ. रविंद्रचरण यादव

By

Published : Mar 16, 2020, 9:57 AM IST

मधेपुरा:बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. रविंद्रचरण यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने मधेपुरा के विद्युत रेल इंजन कारखाना और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज निर्माण में जमीन देने वाले भू-दाताओं के बच्चों के लिए नौकरी की मांग उठाई है.

पूर्व मंत्री डॉ. रविंद्रचरण यादव ने कहा कि कारखाना और जननायक कर्पूरी ठाकुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल निर्माण में जिन किसानों की जमीन ली गई है, उनके परिवार के 1 बच्चे को फोर्थ ग्रेड में नौकरी दी जाए. उन्होंने इसके लिए रेल मंत्रालय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'बदहाल हो रही किसानों की जिंदगी'

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री डॉ. रविंद्रचरण यादव ने कहा कि निर्माणकार्य के लिए जमीन अधिग्रहण होने के बाद सरकार ने उचित मुआवजा जरूर दिया. लेकिन, किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है. चूंकि जमीन की उपज से पूरे परिवार की भरण-पोषण होता था. ऐसे में अब सरकार को इन किसानों के लिए विचार करना चाहिए.

केंद्र और राज्य सरकार को सौंपेंगे ज्ञापन

पूर्व मंत्री ने रेल मंत्री और सीएम को इस बाबत ज्ञापन सौंपने की भी बात कही है. बता दें कि विद्युत रेल इंजन कारखाना के लिए पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में 1100 एकड़ जमीन ली गई थी. जिसमें से मात्र 360 एकड़ जमीन में ही कारखाना का निर्माण किया गया है. वहीं, गवर्नमेंट जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 25 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया है. जहां मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details