बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: अश्लील गाना गाकर सोशल साइट पर किया वायरल, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर घुमाया गांव - Video viral in Devi Das Tola

मधेपुरा के देवी दास टोला का एक अश्लील गाना तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने अश्लील गाना बनाने वाले 17 वर्षीय किशोर कुमार का मूंछ, दाढ़ी और बाल मुंडवाकर गांव में घुमाया और वीडियो वायरल कर दिया.

भोजपुरी गायक
भोजपुरी गायक

By

Published : Mar 10, 2021, 5:21 PM IST

VIDEO: अश्लील गाना गाकर सोशल साइट पर किया वायरल, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर घुमाया गांव

मधेपुरा: मधेपुरा में एक अश्लील गाना तेजी से वायरल हो रहा है. मामला पुरैनी थाना के देवी दास टोला का है. भोजपुरी गायक किशोर कुमार को अश्लील गाना रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में लोगों ने मूंछ दाढ़ी और बाल मुंडवाकर गांव में घुमाया और मारपीट की.

पढ़ें:बिना मुआवजा दिए NH-83 के चौड़ीकरण के लिए तोड़ दिए दर्जनों घर, ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार

अश्लील गाना पर मचा बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक, वंशगोपाल पंचायत के भटोनी गांव के रहने वाले युवक 17 वर्षीय किशोर कुमार आलम नगर बाजार जाकर एक स्टूडियो में देवी दास टोला के स्थानीय कुछ लड़की के नाम पर अश्लील गाना रिकॉर्डिंग किया. गांव के ही लोगों के मोबाइल पर भेजकर वायरल कर दिया.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसके बाद ग्रामीणों ने जबरन किशोर को उनके घर से पकड़ कर मार पिटाई करते हुए देवी दास टोला लाया. इसके बाद आधा मुंछ, बाल मूडवाकर गांव में घुमाया. इतना ही नहीं इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details