मधेपुरा: जिले के पार्वती कॉलेज के पास मुख्य सड़क की हालत जर्जर है. जिसके कारण यहां पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने इस समस्या से प्रशासन को कई बार अवगत कराया है. लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
मधेपुरा में पार्वती कॉलेज के पास मुख्य सड़क जर्जर, चलती ऑटो से गिर जाते हैं यात्री - पार्वती कॉलेज
मधेपुरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की बात तो दूर जिला मुख्यालय की सड़कें बदहाल स्थिति में है. वहीं, नगर उपाअध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा.
गड्ढे में गिर जाते हैं यात्री
सरकार भले ही बिहार में सड़क का जाल बिछाने का दावा कर रही है. लेकिन मधेपुरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की बात तो दूर जिला मुख्यालय की सड़कें बदहाल स्थिति में है. जिससे कि लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. सड़क पर जलजमाव के कारण वाहन चालक और लोगों को गड्ढे का पता नहीं चल पाता है. जिसके कारण यात्री वाहन से गड्ढे में गिर जाते हैं.
कई बार कर चुके है आंदोलन
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क समस्या को लेकर कई बार जन आंदोलन हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक इस समस्या को लेकर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. वहीं, जिला परिषद के उपाअध्यक्ष रघुनंदन दास ने कहा कि जिला स्तरीय विकास समिति की बैठक में सड़क निर्माण को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा. इसके बाद जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.