पटनाः बिहार में सरेआम 8 लाख रूपये में शिक्षक की नौकरी (Teacher Job) बेचने वाले मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) पर कार्रवाई की गई है. शिक्षक बनाने के बदले 8 से 10 लाख रुपये घूस मांगने का ऑडियो वायरल (Audio Viral) होने के बाद बीईओ सूर्य प्रसाद यादव (Surya Prasad Yadav) को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, पूर्व बीईओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें- सरकार का आदेश, सरकारी पदाधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा करने से पहले लेनी होगी इजाजत
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र में वायरल ऑडियो का जिक्र करते हुए सूर्य प्रसाद यादव से बिंदुवार स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही कहा है कि अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो समझा जाएगा कि आपको इस बारे में कुछ नहीं कहना है. इसके बाद आपपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, फोन कॉल की जो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, उसे सुनने से साफ पता चल रहा है कि गुड्डू नामक एक अभ्यर्थी से BEO की बातचीत हो रही है. इस बातचीत में बीईओ गुड्डू को आश्वस्त करते हैं कि 8 लाख रुपए की व्यवस्था कर ले तो नौकरी पक्की है. वह यहां तक कह जाते हैं कि BDO साहब सह नियोजन इकाई के सचिव अपने कैंडिडेट से 10 लाख दिलाने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह सीट गुड्डू को ही दिलाई जाएगी. पद पाने के लिए उसे कष्ट करना पड़ेगा.