मधेपुरा:जिला कांग्रेस कमिटी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरोध में 15 नवंबर को आंदोलन करने की घोषणा की. कांग्रेस जिला इकाई के पर्यवेक्षक ने 5 नवंबर से 15 नवंबर तक पूरे जिला में पंचायत स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने की भी घोषणा की.जिला पर्यवेक्षक शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने जिला कार्यालय में राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस जिला कार्यालय में बैठक
मधेपुरा में 15 नवंबर को जिला कांग्रेस कमिटी सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी. इसी को लेकर कांग्रेस जिला कार्यालय में एक बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी मौजूद रहे. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोगों को आर्थिक मंदी, बेरोजगारी की समस्या, जीडीपी में गिरावट से जुड़े मुद्दों को लेकर जागरूक कर रही है.