मधेपुरा: जिले में एम्बुलेंस संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. साथ शहर में थाली लेकर भिक्षाटन कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध भी जताया. ये कर्मी सरकार द्वारा अपनी मांगें नहीं सुने जाने से नाराज हैं.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जब तक एम्बुलेंस चालक की सेवा नियमित नहीं की जाएगी और वेतन नहीं दी जाती है. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा.
एम्बुलेंस संचालक ने शहर भर में किया अर्धनग्न प्रदर्शन, मानदेय नहीं मिलने से हैं नाराज - Strike
दर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जब तक एम्बुलेंस चालक की सेवा नियमित नहीं की जाएगी और वेतन नहीं दी जाती है. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी
मरीजों को हो रही है परेशानी
वहीं, सरकार और संचालकों की इस लड़ाई में आम जनता परेशान है. मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में अगर शीध्र ही इसका निदान नहीं निकाला गया तो परेशानी बढ़ सकती है.