मधेपुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसकी वजह से कल कारखाने बंद हो चुके हैं. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के लिए यह वक्त किसी त्रासदी से कम नहीं. ऐसे में मधेपुरा जिले के 150 गरीब परिवारों के लिए 'अल्सटॉम' ने 3 हफ्ते का राशन का वितरण किया.
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान अपना रोजगार खो चुके लोगों के लिए खाने-पीने की काफी समस्याएं बढ़ गई हैं. सरकार लोगों तक राशन मुहैया कराने के दावे तो कर रही है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं जिन तक राशन उपलब्ध नहीं हो सका है. इसी बीच शनिवार को 'अल्सटॉम' कंपनी के अधिकारियों द्वारा जिले के बालम गढ़िया ग्राम पंचायत के रहने वाले डेढ़ सौ परिवारों के बीच राशन किट का वितरण किया गया.