बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: नशे में धुत शराब माफियाओं ने आम लोगों को लाठी-डंडे से पीटा - नशे में धुत शराब माफिया

मधेपुरा के रायभीर गांव में बीती रात शराब माफियाओं ने एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को लाठी-डंडे से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Feb 22, 2020, 1:39 PM IST

मधेपुरा: जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर गांव में बीती रात शराब माफियाओं ने एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.

'धारदार हथियार से कर दिया हमला'
घटना की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल में पीड़ित परिजनों ने बताया कि देर रात गांव के ही दबंग शराब माफियाओं ने नशे में धुत होकर पहले मेरे बच्चों के साथ गाली-गलौज और मार पीट की. इसके बाद जब शराब माफियाओं को समझाने बुझाने गये और पूछे कि मेरे बच्चों के साथ मार पीट क्यों किये, बस इतना कहते ही शराब माफियाओं ने एकजुट होकर हमलोगों पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'खतरे से बाहर है'
इतना ही नहीं एक घंटे तक बेरहमी से घेर कर मार पीट करते रहे, जब हमलोग जमीन पर गिर गये, तब वे लोग छोड़कर भाग गया. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने शंकरपुर थाना को सूचना दी और बेहोशी की हालत में उठाकर सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज चल रहा है. वहीं, इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी घायल के सर में काफी चोट आई है, लेकिन फिलहाल वे लोग खतरे से बाहर है.

सदर अस्पताल, मधेपुरा

बता दें कि आये दिन लगातार जिले में शराब माफिया और अपराधियों की ओर से घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके कारण लोगों में भय का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details