बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: CM के खिलाफ छात्र संगठन का प्रदर्शन, फूंका पुतला - नीतीश कुमार

एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष शंभू क्रांति ने कहा कि नीतीश कुमार घूम-घूम कर विकास के दावे कर रहे हैं, जबकि धरातल पर ऐसा बिल्कुल नहीं है. शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार में सरकार जमीनी स्तर पर पूरी तरह असफल साबित हुई है

aisf students protested against cm nitish
aisf students protested against cm nitish

By

Published : Jan 5, 2020, 11:54 PM IST

मधेपुरा:जिले में छात्र नेताओं ने सीएम का पुतला दहन किया. इसके बाद उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही युवाओं ने सरकार पर आरोप लागते हुए कहा कि राज्य मेंधरातल पर काम नहीं हो रहा है.

'घूम-घूम कर विकास के दावे कर रहे है सीएम'
बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा में ठहरे हुए हैं. इस मौके पर एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष शंभू क्रांति ने कहा कि नीतीश कुमार घूम-घूम कर विकास के दावे कर रहे हैं, जबकि धरातल पर ऐसा बिल्कुल नहीं है. शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार में सरकार जमीनी स्तर पर पूरी तरह असफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि काम करने वाले को बोलने की जरूरत नहीं होती बल्कि उसका काम बोलता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नीति आयोग रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी'
विश्वविद्यालय प्रभारी हर्षवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री के विकास के सारे दावे सिर्फ दिखावा है. 30 दिसम्बर को नीति आयोग की ओर से जारी एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट भी इस बात की पुष्टि करती है. उन्होंने कहा कि सीएम घूम-घूम कर विकास के दावे कर रहे हैं, लेकिन नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हुआ है.

'नकारात्मक हुई है बिहार की छवि'
एआईएसएफ के राज्य परिषद् सदस्य सौरभ कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार का पुतला दहन उनके दावों की सच्चाई दिखाने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में आगे जाने के बजाए बिहार की छवि नकारात्मक हुई है. उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत आनन-फानन में की गई, लेकिन जहां आम आदमी को सड़क पर चलने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उसकी मरम्मती पर प्रशासन की नजर नहीं जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details