बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः प्रशासन ने शुरू किया वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव - corona latest news

मधेपुरा नगर परिषद के मुख्य बाजार में जिला प्रशासन की दमकल की गाड़ी से सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. जिले में फिर सैनिटाइजर का छिड़काव यहां के लोगों के लिए बहुत राहत की खबर है.

madhepura
madhepura

By

Published : Apr 19, 2020, 7:41 PM IST

मधेपुराः पूरा विश्व कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसी के तहत सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा है. साथ ही सभी जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के नगर परिषद क्षेत्रों में सघन रूप से सैनिटाइजर का छिड़काव प्रारंभ कर दिया गया है.

सैनिटाइजेशन का काम शुरू
बता दें कि मधेपुरा में कई सामाजिक संगठन और एनजीओ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे थे. जिले के सभी गांव और टोलों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा था. लेकिन धीरे-धीरे सामाजिक संगठन के लोगों की गतिविधियां कम हो गई. जिसके बाद जिला प्रसाशन ने सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया है.

वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 93
मधेपुरा नगर परिषद के मुख्य बाजार में आज जिला प्रसाशन की दमकल की गाड़ी से सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. जिले में फिर सैनिटाइजर का छिड़काव यहां के लोगों के लिए बहुत राहत की खबर है. बिहार में आज कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 93 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details