मधेपुराः पूरा विश्व कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसी के तहत सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा है. साथ ही सभी जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के नगर परिषद क्षेत्रों में सघन रूप से सैनिटाइजर का छिड़काव प्रारंभ कर दिया गया है.
मधेपुराः प्रशासन ने शुरू किया वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव
मधेपुरा नगर परिषद के मुख्य बाजार में जिला प्रशासन की दमकल की गाड़ी से सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. जिले में फिर सैनिटाइजर का छिड़काव यहां के लोगों के लिए बहुत राहत की खबर है.
सैनिटाइजेशन का काम शुरू
बता दें कि मधेपुरा में कई सामाजिक संगठन और एनजीओ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे थे. जिले के सभी गांव और टोलों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा था. लेकिन धीरे-धीरे सामाजिक संगठन के लोगों की गतिविधियां कम हो गई. जिसके बाद जिला प्रसाशन ने सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 93
मधेपुरा नगर परिषद के मुख्य बाजार में आज जिला प्रसाशन की दमकल की गाड़ी से सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. जिले में फिर सैनिटाइजर का छिड़काव यहां के लोगों के लिए बहुत राहत की खबर है. बिहार में आज कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 93 हो गई है.