बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में शराब की बोतल से हमला कर युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार - मधेपुरा हत्या न्यूज

पूर्व के विवाद में शराब की बोतल से प्रहार कर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

Accused arrested in murder case by attacking with a wine bottle in Madhepura 
Accused arrested in murder case by attacking with a wine bottle in Madhepura 

By

Published : Apr 2, 2021, 3:17 PM IST

मधेपुरा:सदर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड में मामूली विवाद में शराब की बोतल से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- पटना: अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

बताया जा रहा है कि घटना 29 मार्च होली के दिन का ही है. यहां रंग अबीर खेलने के दौरान पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर रंजीत मल्लिक ने पहले शिवा मल्लिक पर शराब की बोतल से प्रहार कर दिया. इसके बाद वही बोतल शिवा मल्लिक ने रंजीत से छीनकर उसी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद रंजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पूर्व के विवाद में हत्या
इस मामले को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इन सभी से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो शिवा मल्लिक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. शिवा मल्लिक और रंजीत मल्लिक के बीच पूर्व से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसलिए हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details