मधेपुरा :यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे मधेपुरा के एक छात्र की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला जिला मुख्यालय के आजाद नगर वार्ड संख्या-12 का है. यूक्रेन से आई खबर के बाद यहां मातम पसर गया.
छात्र का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है. राजस्व कर्मचारी रविन्द्र कुमार यादव का इकलौता पुत्र था, जिसने राजस्थान के कोटा से इंटर की परीक्षा पास की थी. इसके बाद साल 2018 में सोनू ने यूक्रैन स्थित मेडिकल कॉलेज पेट्रो मोहयला ब्लैक सी नेशनल यूनिवर्सिटी में नामांकन कराया. नामांकन के बाद से यानी 2018 से वहीं हॉस्टल में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था.
बड़ी खबर : पटना एयरपोर्ट के पायलट की हत्या, अपाधियों ने मारी 6 गोलियां
सोमवार को मिली बीमार होने की सूचना
परिजनों की मानें, तो सोनू से लगातार बातें होती रहती थी. अचानक मेडिकल कॉलेज से सोमवार को फोन आया कि सोनू कुमार के सीने में दर्द हुआ, इसी दौरान ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास को भी इसकी जानकारी दी. घर पर सूचना मिलने के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी मंगलवार को स्थानीय डीएम को भी दिया है. डीएम ने इसकी सूचना विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री को दे दी है.
परिजनों ने जताई हत्या की अशंका
डीएम ने परिजनों को संपर्क में रहने को कहा है. परिजनों की मानें, तो सोनू का कोर्स 2023 में पूरा होने वाला था. परिजनों ने यह भी बताया कि सोनू स्वस्थ्य था. उसे कभी कोई बीमारी भी नहीं हुई थी. इतना ही नहीं, उसने दो दिन पहले लगभग एक घंटा वीडियो कॉलिंग पर बात की. परिजनों को आशंका है कि सोनू के साथ मारपीट कर हत्या की गई है. वहीं, शव को मधेपुरा कैसे लाया जाएगा. इसपर चर्चा हो रही है.