मधेपुरा: मुरलीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, सास और एक अन्य महिला पर धारदार दबिया से हमला कर घायल कर दिया. इस हमले में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी है. उसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जबकि अन्य दो महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
यह भी पढ़ें: अश्विनी चौबे पुराने एंबुलेंस पर नया स्टिकर चिपकाकर कर रहे उद्घाटन
दबिया से हमला कर किया घायल
मिली जानकारी के अुनसार, मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गम्हरिया तेरासी गांव के रहने वाले सोनेलाल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद आवेश में आकर उसने पत्नी पर दबिया से हमला कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां और एक महिला बचाने के लिए पहुंची. आरोपी ने अन्य दोनों महिलाओं पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जारी है. घायल महिला को डीएमसीएच ले जाने के लिए अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हुआ. इस घटना ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी.
यह भी पढ़ें: बांका: कटहरा गांव में 15 दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में 5 की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक