मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में पति ने अपनी पत्नी की हत्या(Husband kills his wife in Madhepua) कर दी. घटना जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 की है. जहां काशीपुर में एक शराबी पति ने पत्नी के साथ बीती रात में झगड़ा के बाद बेरहमी से पिटाई कर दी. बताया जाता है कि पत्नी उसे शराब पीने से रोकती थी. जिस वजह से बीती रात भी दरवाजा बंद कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बेरहमी से पिटाई के बाद महिला की मौत हो गई. मौत की जानकारी स्थानीय लोगों ने परिजनों और थाने में दी.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद: घरेलू विवाद में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, खुद का भी गला रेता, दोनों की तड़प तड़पकर मौत
स्थानीय लोगों ने दी सूचना: घटना की जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि रात घर से चीखने की आवाज आ रही थी. ऐसा लगा कि आसपास में कोई महिला चीख रही है. उसके बाद घर से सारे लोग बाहर निकले. मृतक महिला की पहचान संजय मलिक की 35 वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, हत्या करने के बाद आरोपी पति संजय घर से फरार है.