बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: चुनाव कराने बाहर से आए अर्द्धसैनिक बल के 7 जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव - अर्द्धसैनिक बल के 7 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में चुनाव को लेकर बाहर से आए 7 अर्धसैनिक बल के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही एक स्वास्थ्यकर्मी और एक बैंक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

7 paramilitary personnel report found corona positive
सात जवान कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 10, 2020, 2:21 PM IST

मधेपुरा: जिले में बाहर से चुनाव कराने आए अर्धसैनिक बल के 7 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 9 अर्धसैनिक बल के जवान हल्की बुखार और सर्दी होने पर बिहारीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराया गया था, जिसमें से 7 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
7 अर्धसैनिक बल के जवान कोरोना पॉजिटिव
जिले में 7 अर्धसैनिक बल के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए बिहारीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार दास ने बताया कि 7 जवान के अलावे एक स्वास्थ्यकर्मी और एक बैंक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस केस के बाद चुनाव कार्य के लिए बाहर से आए अधिकारी और कर्मचारियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

सात जवान कोरोना पॉजिटिव
लोगों के बीच हड़कंपजिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से घट रही थी. लेकिन अचानक फिर से एक बार कोरोना महामारी की मरीजों में तेजी से वृद्धि होनी शुरू हो गई है. इससे जिलावासियों में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details