मधेपुराः जिले के सिंघेश्वर बाजार में फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से हथियार के बल पर 6 लाख 12 हजार 910 रुपये लूट लिए गए. कर्मी पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.
हथियार के बल पर लूट
घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. जानकारी के अनुसार, सिंघेश्वर के वार्ड नंबर 3 स्थित फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और तीन फील्ड स्टाफ 6 लाख 12 हजार 910 रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. तभी अचानक आगे और पीछे से बदमाशों ने धावा बोल दिया और हथियार के बल पर पैसे लूट कर फरार हो गए.