बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः 5 साल के तेजस ने कोरोना को हराने की ठानी, लोगों के लिए बना रहा रूमाल से मास्क - बाजार में नहीं मिल रहा मास्क

मधेपुरा जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत जयपाल पट्टी वार्ड संख्या 14 के रहने वाले 5 वर्ष के तेजस ने रुमाल से मास्क बनाने का नायाब तरीका सीखा है. जिससे आसपास के लोगों को काफी मदद मिल रही है. तेजस ने बताया कि मोबाइल में रुमाल से मास्क बनाने का एक वीडियो देखने के बाद उसने इस प्रयोग को करने की ठानी और अब वह 1 मिनट में ही रुमाल से मास्क तैयार कर लेता है.

madhepura
madhepura

By

Published : Mar 25, 2020, 10:01 AM IST

मधेपुराः कोरोना वायरस पूरे विश्व के साथ-साथ भारत के लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है. इसको रोकने के लिए सरकार हर तरीके के एहतियाती कदम उठा रही है. इस वायरस के संक्रमण को रोकने में अब मधेपुरा जिले के रहने वाले 5 साल के तेजस ने मास्क बनाने का एक नया तरीका ढूंढा है. जिसकी सराहना अब आसपास के लोग भी कर रहे हैं.

बाजार में नहीं मिल रहा मास्क
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग सबसे महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है. लेकिन बाजार में मास्क की लगातार हो रही कालाबाजारी की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आम दिनों में 30 से 40 रुपये में मिलने वाला मास्क अब 100 रुपये में भी नहीं मिल रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

5 वर्ष के तेजस बना रहा रुमाल से मास्क
वहीं, मधेपुरा जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत जयपाल पट्टी वार्ड संख्या 14 के रहने वाले 5 वर्ष के तेजस ने रुमाल से मास्क बनाने का नायाब तरीका सीखा है. जिससे आसपास के लोगों को काफी मदद मिल रही है. तेजस ने बताया कि मोबाइल में रुमाल से मास्क बनाने का एक वीडियो देखने के बाद उसने इस प्रयोग को करने की ठानी और अब वह 1 मिनट में ही रुमाल से मास्क तैयार कर लेता है.

तेजस के पड़ोसी कर रहे इसकी सराहना
तेजस के पड़ोस में रहने वाली शिक्षिका प्रमिला कुमारी ने बताया कि बाजार में मास्क की उपलब्धता काफी कम हो गई है. अगर कहीं मिल भी रहा है, तो काफी ज्यादा महंगा है. ऐसे में इस छोटे बच्चे के प्रयोग से हम लोग काफी प्रभावित हैं. हम लोग रुमाल से मास्क बनाना सीख रहे हैं.

आसपास के लोग भी आ रहे हैं सीखने

वहीं, तेजस के चाचा प्रमोद कुमार ने बताया कि तेजस के प्रयोग को अब आसपास के लोग भी सीखने आ रहे हैं. मात्र 10 रुपये के खर्च में मास्क तैयार हो जा रहा है, जो काफी अच्छा है. बहरहाल सरकार के साथ-साथ आम लोगों की सहभागिता कोरोना वायरस को हराने में अभूतपूर्व भूमिका निभा सकती है. तेजस के इस प्रयास की सराहना अब आसपास के लोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details