मधेपुराः कोरोना वायरस पूरे विश्व के साथ-साथ भारत के लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है. इसको रोकने के लिए सरकार हर तरीके के एहतियाती कदम उठा रही है. इस वायरस के संक्रमण को रोकने में अब मधेपुरा जिले के रहने वाले 5 साल के तेजस ने मास्क बनाने का एक नया तरीका ढूंढा है. जिसकी सराहना अब आसपास के लोग भी कर रहे हैं.
बाजार में नहीं मिल रहा मास्क
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग सबसे महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है. लेकिन बाजार में मास्क की लगातार हो रही कालाबाजारी की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आम दिनों में 30 से 40 रुपये में मिलने वाला मास्क अब 100 रुपये में भी नहीं मिल रहा है.
5 वर्ष के तेजस बना रहा रुमाल से मास्क
वहीं, मधेपुरा जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत जयपाल पट्टी वार्ड संख्या 14 के रहने वाले 5 वर्ष के तेजस ने रुमाल से मास्क बनाने का नायाब तरीका सीखा है. जिससे आसपास के लोगों को काफी मदद मिल रही है. तेजस ने बताया कि मोबाइल में रुमाल से मास्क बनाने का एक वीडियो देखने के बाद उसने इस प्रयोग को करने की ठानी और अब वह 1 मिनट में ही रुमाल से मास्क तैयार कर लेता है.