बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime News: मधेपुरा में दो लुटेरा समेत 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूट की 1.22 लाख रुपये बरामद - हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

Madhepura News मधेपुरा पुलिस ने एक लूट के मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधी को लूट के रूपये के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य मामले में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया (Five criminals arrested in Madhepura) है.

मधेपुरा में पांच बदमाश गिरफ्तार
मधेपुरा में पांच बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2023, 9:59 PM IST

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाईल और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. वहीं, दो अपराधी भागने में कामयाब रहे. सभी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घुम रहे थे. इसी दौरान मुरलीगंज थाना की पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक अन्य लूट के मामले में दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया (5 notorious including two robbers arrested) है.

ये भी पढ़ें- कटिहार में लिट्टी चोखा ने खोला डकैती का राज, आठ अपराधी गिरफ्तार

हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार: एसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाहर के अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से जमा हो रहे हैं. इसी सूचना के मुताबिक मुरलीगंज थाना की पुलिस मामले की सत्यापन के लिए दल बल के साथ मुरलीगंज थाना क्षेत्र के चामगढ़ चौक और पोखराम मोड़ के पास वाहन चेकिंग करने लगे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच युवक को जैसे ही रुकने का इशारा किया. वैसे ही युवक भागने लगे, तब तक पुलिस बल तीनों को पकर लिया. इतने में दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक भागने में सफल हो गया.

"जब पुलिस ने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो दो युवक के पास से एक एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके अलावा एक मोबाईल भी बरामद हुआ. पुलिस ने मोटरसाईकिल को जब्त कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि जो दो अन्य युवक भागा उनका नाम नीतीश कुमार और नीरज कुमार था. उसी के इशारे पर लूट की घटना को अंजाम देना था. गिरफ्तार अपराधी से जब कराई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि लूट की घटना को ही अंजाम देने के लिए सभी आए थे."- राजेश कुमार, एसपी

दो अन्य अपराधी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुकेश कुमार, मणिकांत कुमार और गुलशन कुमार है. तीनों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो मुरलीगंज थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी घटना घट सकती थी. एसपी ने कहा कि जो दो अन्य अपराधी नीरज कुमार और नीतीश कुमार है, वो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

लूट मामले का खुलासा: एक दूसरी घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र में ही आज एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख 22 हजार रूपये और मोबाईल टैब की लूट हुई थी. इस दौरान पुलिस ने भाग रहे दो लुटेरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसपी ने कहा कि लूटी गई राशि और टैब भी बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details