बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: कच्ची और जर्जर सड़कों से लोगों को मिलेगी मुक्ति, 70 करोड़ की लागत से बनेगी 416 सड़कें - 416 roads to be constructed in madhepura

मुख्यमंत्री नली गली योजना के तहत जिले के 416 कच्ची और जर्जर सड़कों का 70 करोड़ की लागत से निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए नगर विकास विभाग पटना को प्रस्ताव भेजा गया है.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Mar 18, 2020, 11:54 AM IST

मधेपुरा:जिले के 26 वार्डों के 416 कच्ची, जर्जर और पानी जमी हुई सड़कों का 70 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए नगर विकास विभाग पटना को प्रस्ताव भेजा गया है. इससे लगता है कि जिलेवासियों को हो रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

सड़क मरम्मती कार्य में लगे मजदूर

बता दें कि मधेपुरा नगर परिषद में 26 वार्ड है. जिसमें से सर्वाधिक वार्डों की सड़कें कच्ची और जर्जर अवस्था में है. इतना ही नहीं बरसात के मौसम में कुछ सड़क को छोड़ दें तो बांकी सभी सड़क पर नाव चलने लायक पानी जमा रहती है. लोगों का अपने घर से निकलना मुश्किल रहता है. इसके अलावे जो पक्की सड़कें थी, वो पिछले कई सलों से जर्जर बनी हुई है. उस पर गंदगी और पानी जमा होने के कारण भयंकर बदबू से महामारी फैलने की संभावना बनी रहती है.

सड़कों का होगा जिर्णोद्धार

70 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का निर्माण
सड़क निर्माण को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री गली-नली योजना से इन सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए नगर परिषद के 416 कच्ची और जर्जर सड़कों को चिन्हित कर लिया गया है. प्राक्कलन तैयार कर नगर विकास विभाग पटना को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मार्च में ही मुख्यमंत्री नली गली योजना की प्रकिया बंद हो रही है. इसलिए सभी कच्ची और जर्जर सड़क को चिन्हित कर निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details